आयकर विभाग की 7 शहरों में छापेमारी, यहां जानें कहां कितने मिलें

लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ समेत 6 शहरों के डॉक्टरों के यहां शुक्रवार को छापेमारी की जिसमें करोड़ों के काले धन का पता चला है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर जूलरी और प्रॉपर्टी में निवेश के कागजात भी मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान डॉक्टरों ने करोड़ों रुपये की अघोषित आय के दस्तावेज टीमों को मिले हैं। इसके अलावा 15 लॉकर्स का भी पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है।

आयकर विभाग

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ, कानपुर, नोएडा, मेरठ, हापुड़ और मुरादाबाद में कई डॉक्टरों के ठिकानों पर शुरू की गई छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही। जांच में पता चला है कि इनमें अधिकतर डॉक्टर मरीजों से सालाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे थे लेकिन आयकर विभाग को सिर्फ कुछ लाख की ही कमाई दिखाई जा रही थी। न ही डॉक्टरों की डायरी में उनका जिक्र किया जाता था। अधिकारियों के मुताबिक करोड़ों की टैक्स चोरी का यह खेल कई साल से चल रहा था।

किसके यहां क्या मिला
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नोएडा के नियो हॉस्पिटल के न्यूरो फिजिशन डॉ राजीव मोतियानी के ठिकानों से 58 लाख रुपये बरामद करने के अलावा 2 लॉकर का पता चला है। इसी अस्पताल के फिजिशन डॉ गुलाब गुप्ता के यहां से 20 लाख रुपये मिले हैं, जबकि लॉकर का भी पता चला है। हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज के डॉ अंकित शर्मा की 7.5 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।

वरुण ने किया इमोशनल मैसेज के साथ किया फिल्म ‘कलंक’ फर्स्ट लुक शेयर

इसके अलावा 38 लाख रुपये, 4 किलो सोना और दो लॉकर भी मिले हैं। मुरादाबाद के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम कुमार खन्ना के यहां से 1.18 करोड़ रुपये, जूलरी और 5 लॉकर मिले हैं। मेरठ के न्यूरो फिजिशन डॉ भूपेन्द्र चौधरी के ठिकाने से 13 लाख रुपये के अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात और 5 लॉकर मिले हैं।

चरक: ₹25 करोड़ की अघोषित संपत्ति पता चली
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में चरक हॉस्पिटल के संचालक डॉ रतन सिंह के अस्पताल और घर से करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति के कागजात मिले हैं। करीब 25 करोड़ रुपये की अघोषित आय के अलावा प्रॉपर्टी और जूलरी में निवेश के कागजात मिले हैं। वहीं, सिप्स अस्पताल के संचालक डॉ महेश चन्द्र शर्मा के ठिकानों से 7 लाख रुपये कैश के अलावा प्रॉपर्टी में करोड़ों के निवेश के कागजात मिले हैं।

LIVE TV