आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ी

आयकर रिटर्ननई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा सोमवार को पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा, “करदाताओं की परेशानियों को देखते हुए 2016-17 के लिए आयकर दाखिल करने की समय सीमा पांच अगस्त तक बढ़ा दी गई है।”

यह भी पढ़ें:- दावा : किसी में नहीं भाजपा का मुकाबला करने का दम, 2019 में भी मोदी की ही होगी जीत

आयकर विभाग की वेबसाइट से आयकर रिटर्न भरने में दिक्कतों के कारण करोड़ों लोगों के रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे। जिसके बाद आयकर विभाग ने यह फैसला लिया है।

विभाग ने बताया था कि इलैक्ट्रॉनिक रूप में दो करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की थी।

ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आने के बारे में अधिकारी ने कहा कि विभाग की इस वेबसाइट पर कोई बड़ी गड़बड़ नहीं देखी गई है, सिर्फ कुछ समय के लिए इस पर रखरखाव के चलते व्यवधान देखा गया था।

यह भी पढ़ें:-शान्तिभाव को देश की कमजोरी समझ चीन ने उठाया बड़ा कदम, लांघी सरहद, पार की सारी हदें

बता दें कि 30 जुलाई को ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आने की खबरें थीं। इस पर अधिकारी ने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं देखी गई, सिर्फ कुछ समय के लिए इस पर रखरखाव के चलते व्यवधान देखा गया था।

 

LIVE TV