आम लोगों को महंगाई से राहत, अब घर में पकेगा और भी बेहतरीन भोजन

आम बजटलखनऊ। आम बजट आने से पहले ही खाने की चीजों में भारी उतार चढ़ाव दखने को मिल रहा है। फुटकर बाजार में वनस्पति घी पांच रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। वहीं थोक बाजार में सरसों का तेल, आटा और मैदा सस्ता हुआ है। हालांकि फुटकर बाजार में दाम नहीं घटे हैं।

आम बजट से पहले राहत

आटा 80 रुपये सस्ता: फतेहगंज के व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि फुटकर बाजार में वनस्पति घी पिछले हफ्ते 72-75 रुपये प्रति पैकेट बिक रहा था। वर्तमान में यह 77-80 रुपये हो गया। वहीं थोक बाजार में आटा 1960-2000 रुपये कुंतल हो गया है। पिछले हफ्ते यह 2080 रुपये था। फुटकर बाजार में आटा अब भी 22-26 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह मैदा 2350 रुपये कुंतल से 2300 रुपये हो गया है। थोक में सरसों का तेल 500 रुपये सस्ता होकर 8200 रुपये कुंतल हो गया। हालांकि चीनी के दाम अभी और बढ़ने के आसार हैं।

LIVE TV