#बजट LIVE : वित्त मंत्री जेटली ने पेश किया बजट, इनकम टैक्स घटाया गया, GST से मिला लाभ

आम बजटनई दिल्ली। एक फरवरी यानी आज आम बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 11 बजे बजट पेश किया। इस बार रेल बजट को भी आम बजट के साथ पेश किया गया। हालांकि, सांसद ई अहमद के निधन के बाद यह सस्पेंस बना हुआ था कि बजट पेश होगा या नहीं।

बजट 2017 LIVE :

जीएसटी के कारण एक्साइज, सर्विस टैक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गयाः जेटली

जीएसटी आने के चलते इनडायरेक्‍ट टैक्‍स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया: जेटली

इन्‍श्‍योरेंस एजेंट पर 5 फीसदी टीडीएस हटाया: जेटली

50 लाख से 1 करोड़ तक की टैक्‍सेबल इनकम पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा: जेटली

इन्‍वेस्‍टमेंट लिमिट के यूज पर पांच लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्‍स: जेटली

सुपर रिच पर लगेगा 15 फीसदी टैक्‍स: जेटली

2.5-5.0 लाख रुपए तक की इनकम पर 10 फीसदी की बजाय 5 फीसदी टैक्‍स लगेगा: जेटली

इलेक्‍टोरल बान्‍ड के लिए आरबीआई एक्‍ट में होगा संशोधन: जेटली

पॉलिटिकल पार्टी कैश में केवल 2000 रुपए ही डोनेशन ले सकेंगी: जेटली

3 लाख से अधिक कैश लेन-देन पर लगेगी रोक, इसके लिए टैक्स कानून में संशोधन किया जाएगा: वित्त मंत्री

डिजिटल पे डिवाइस मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए टैक्‍स रियायतें: जेटली

3 लाख रुपए से ज्‍यादा कैश ट्रांजैक्‍शन नहीं होगा: जेटली

एलएनजी पर बेसिक कस्‍टम ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी की गई: जेटली

भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा: अरुण जेटली

कॉरपोरेट टैक्स में कमी से भारत की 96% कंपनियों को होगा फायदा: जेटली

भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा: अरुण जेटली

मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई: जेटली

50 करोड़ टर्नओवर तक की कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्‍स घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया: जेटली

कैपिटल टैक्‍स गेन के लिए होल्डिंग पीरियड घटाकर 2 साल किया गया: जेटली

1.09 करोड़ अकाउंट्स में 2 लाख से 80 लाख के बीच जमा हुए: जेटली

पर्सनल इनकम में एडवांस टैक्‍स 2016-17 में अभी तक 34.8 फीसदी बढ़ा: जेटली

नेट टैक्‍स रेवेन्‍यू लगातार दूसरे साल 17 फीसदी बढ़ा: जेटली

नॉन टैक्‍स कम्‍प्‍लायंट इकोनॉमी है भारत, टैक्‍स बेस बढ़ाएगी सरकार: जेटली

8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा किए गए: नोटबंदी पर वित्त मंत्री

बजट 2017-18 में कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया है: वित्त मंत्री जेटली

2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई: वित्त मंत्री

2017-18 में रेवेन्‍यू डेफिसिट 1.9 फीसदी का अनुमान: जेटली

फिस्‍कल डेफिस‍िट 2017-18 के लिए 3.2 फीसदी और 2018-19 के लिए 3 फीसदी रहने का अनुमान: जेटली

2019 में इंडियन रेलवे के लिए सभी कोचेज में बायो टायलेट: जेटली

साइंटिफिक मिनिस्‍ट्रीज के लिए 37435 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

2017-18 के लिए कैपेक्‍स आवंटन में 25.4 फीसदी का इजाफा: जेटली

पेंशन को छोड़कर डिफेंस के लिए 2.74 लाख करोड़ का आवंटन: जेटली

कुछ ट्रिब्‍यूनल्‍स का किया जाएगा मर्जर: जेटली

2017-18 के लिए 21.47 लाख करोड़ के कुल खर्च का प्रस्‍ताव: जेटली

डिफेंस पेंशन के लिए ऑनलाइन सिस्‍टम शुरू करने का प्रस्‍ताव: जेटली

पासपोर्ट एसवीसी के लिए हेड पोस्‍ट ऑफिस का होगा फ्रंट ऑफिस के रूप में इस्‍तेमाल: जेटली

सीएम डिजिटल पेमेंट पैनल के प्रस्‍तावों को किया जाएगा लागू: जेटली

मार्च तक बैंकों के 10 लाख नए पीओए टर्मिनल बनाए जाएंगे: जेटली

डिजिटल पेमेंट स्‍कीम्‍स के जरिए 25 अरब डिजिटल ट्रांजैक्‍शन का लक्ष्‍य, डिजिटल पेमेंट इन्‍फ्रा को बनाया जाएगा मजबूत: जेटली

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपये देने का लक्ष्य: वित्त मंत्री

भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस और कैशबैक प्‍लान की होगी शुरुआत: जेटली

आधार इनेबल्‍ड पेमेंट स्‍कीम का जल्‍द आएगा मर्चेंट वर्जन: जेटली

सरकारी बैंकों के लिए अलग-अलग ईटीएफ फंड बनाया जाएगा: जेटली

मुद्रा योजना के लिए 1.22 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

सरकार काला जार, फाइलेरिया को 2017, लेप्रोसी को 2018, चेचक को 2020 और टीबी को 2025 तक खत्म करने को प्रतिबद्ध: वित्त मंत्री

रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा: वित्त मंत्री

आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा: वित्त मंत्री।

पीएसयू बैंकों को रिकैपिटलाइज करने के लिए होगा अतिरिक्‍त फंड का आवंटन: जेटली

साइबर सिक्‍युरिटी के लिए बनाई जाएगी कंप्‍यूटर इमर्जेंसी रिस्‍पांस टीम: जेटली

इंटीग्रेटेड पब्लिक सेक्‍टर ऑयल कंपनी बनाने का प्रस्‍ताव

आईआरसीटीसी, आईआरसीओएन और आईआरएफसी को लिस्‍ट कराया जाएगा: जेटली

सरकार काला जार, फाइलेरिया को 2017, लेप्रोसी को 2018, चेचक को 2020 और टीबी को 2025 तक खत्म करने को प्रतिबद्ध: वित्त मंत्री

वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीएम आवास योजना के फंड को 23000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया: वित्त मंत्री

इलीगल डिपॉजिट पर रोक के लिए मसौदा लाएगी सरकार: जेटली

विदेशी निवेश को मंजूरी देने वाला FIPB खत्म किया जाएगा: वित्त मंत्री।

3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये का फंड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और यह अबतक का रेकॉर्ड है: जेटली।

इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपए के 250 प्रस्‍ताव मिले: जेटली

हाइवे के लिए 64 हजार 900 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की गई है: वित्त मंत्री।

2017-18 में खत्‍म हो जाएगा एफआईपीबी: जेटली

राजस्‍थान और ओडिशा में बनाए जाएंगे दो नए स्‍ट्रैटजिक क्रूड ऑयल रिजर्व: जेटली

ट्रेड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्‍सपोर्ट स्‍कीम लॉन्‍च करेंगे: जेटली

इन्‍फ्रा के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का आवंटन

भारतनेट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटनः जेटली

पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे: वित्त मंत्री।

2017-18 में ट्रांसपोर्ट सेक्‍टर के लिए कुल 2.41 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

7000 रेलवे स्‍टेशन सोलर पावर्ड किए जाएंगे: जेटली

2020 तक मानवरहित रेलवे क्रासिंग की जाएंगी खत्‍म: जेटली

रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है: वित्त मंत्री।

मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी: वित्त मंत्री

ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा: वित्त मंत्री।

टूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी: वित्त मंत्री।

ई टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लिया जाएगा: वित्त मंत्री अरुण जेटली

2017-18 में 3500 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी: जेटली

रेलवे के कैपेक्‍स के लिए 2017-18 में 1.31 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

कोच मि‍त्र सुवि‍धा लॉन्‍च।

एससी वेलफेयर के लिए 52400 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अलोकेशन बढ़ना हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव : क्रिसिल

माइनारिटी अफेयर्स के लिए 4195 करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अलोकेशन बढ़ना हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव : क्रिसिल

सीनियर सिटीजन के लिए पेश किए जाएंगे आधार बेस्‍ड हेल्‍थ कार्ड: जेटली

मेडिकल डिवाइसेस के लिए बनाए जाएंगे नए नियम

दवाओं और कॉस्‍मेटिक्‍स की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल्‍स में संशोधन का प्रस्‍ताव: जेटली

लेप्रोसी को 2018 और टीबी को 2025 तक खत्म करने का लक्ष्यः जेटली

रूरल डि‍मांड टोटल डि‍मांड का करीब 35 फीसदी : क्रि‍सि‍ल

झारखंड और गुजरात में बनेंगे दो नए एम्‍स: जेटली

अफोर्डेबल हाउसिंग को मिलेगा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का स्‍टेटस

2017-18 में महिलाओं और बच्‍चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली

वुमन एम्‍पावरमेंट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली

नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली

कृषि‍ कर्ज, मनरेगा, सिंचाई और दूसरे ग्रामीण स्की‍मों को ज्याादा आवंटन टू-व्ही‍कल और ट्रैक्टर सेक्टर्स के लि‍ए पॉजि‍टि‍व: क्रि‍सि‍ल

हायर एजुकेशन में एंट्रेंस एक्‍जाम के लिए एजेंसी बनाई जाएगी: जेटली

बेघरों और कच्‍चे मकानों में रहने वालों के लिए 2019 तक 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्‍य: जेटली

लेदर और फुटवेयर सेक्‍टर के लिए स्‍पेशल जॉब क्रिएट की जाएंगी: जेटली

सेकेंडरी एजुकेशन के लिए बनेगा इनोवेशन फंड

एक करोड़ परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर निकालने में सफलता मिली है: वित्त मंत्री।

दीनदयाल आवास योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली

रूरल एग्री और इससे जुड़े सेक्‍टर्स के लिए 1.87 लाख करोड़ का प्रस्‍ताव: जेटली

1 मई 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

2019 तक 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्‍त किया जाएगा: जेटली

1 मई 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे: वित्त मंत्री।

प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली

प्रधानमंत्री सड़क योजना के मुताबिक रेकॉर्ड तेजी से सड़क बनाई जा रही है: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

रूरल प्रोग्राम्स के लिए हर साल 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च का प्रस्तावः जेटली

2019 तक एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का लक्ष्य रखा गया है: वित्त मंत्री

मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव: जेटली

ई-नैम के तहत हर एपीएमसी के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान: जेटली

कृषि क्षेत्र में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर देखी गई, फार्म क्रेडिट के तौर पर 10 लाख करोड़ का लक्ष्य बजट में बनाया गया है: जेटली

फसल बीमा अब 30 फीसदी की बजाय 40 फीसदी होगा: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

एग्री कोऑपरेटिव्‍स के डिजिटाइजेशन के लिए तीन साल में 1900 करोड़ का प्रस्‍ताव: जेटली

नाबार्ड के अंतर्गत 8000 करोड़ रुपए का डेयरी प्रोसेसिंग इन्‍फ्रा फंड बनाया जाएगा: जेटली

फसलों की बीमा के लिए 9000 करोड़ रुपए का प्रावधान: जेटली

नाबार्ड के तहत इरिगेशन फंड को बढ़ाकर 20 हजार करोड़ तक बढ़ा दिया गया: जेटली

एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर की ग्रोथ इस साल 4.1 फीसदी रहने का अनुमान: जेटली

एग्री क्रेडिट के लिए इस साल 10 लाख करोड़ का टारगेट: जेटली

एडवांस्‍ड इकोनॉमी की ग्रोथ 1.6 से 1.9 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि, इमर्जिंग इकोनॉमी की ग्रोथ 4.1 से 4.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान: जेटली

खरीफ और रबी सीजन में रकबा बढ़ा है: जेटली

बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

जेटली ने गांधी को याद किया, कहा, ‘हमारे राष्ट्रपिता ने कहा था कि एक सही उद्देश्य कभी असफल नहीं होता।’

विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है: वित्त मंत्री अरुण जेटली

किसानों की इनकम 5 साल में दोगुनी की जाएगी: जेटली

इस बार बजट में तीन रिफॉर्म अहम हैं। इसमें रेल बजट का मर्जर किया गया और बजट की तारीख पहले करना शामिल है: जेटली

हम JAM यानी जनधन, आधार और मोबाइल की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं: वित्त मंत्री अरुण जेटली।

पिछले एक साल में बैंकरप्‍सी बिल, आधार बिल, एफडीआई छूट लिमिट बढ़ाने जैसे कई बड़े रिफॉर्म किया गए : जेटली

नोटबंदी से होने वाले फायदे गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे, बैंक भी कर्ज की दरों को कम कर पाएंगे: वित्त मंत्री

नोटबंदी से आने वाले समय में जीडीपी बढ़ेगी: जेटली

इकोनॉमिक रिफॉर्म्‍स को जारी रखेंगे और सरकारी खर्चे में बढ़ोतरी करेंगे: जेटली

नोटबंदी से ब्‍लैकमनी, फेक करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी : जेटली

नोटबंदी एक साहसिक फैसला। इससे बैंकों की लेंडिंग कैपेसिटी बढ़ेगी :जेटली

नोटबंदी के चलते टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ा है : जेटली

बजट LIVE : ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने पर काफी कम किया गया: जेटली

बजट LIVE : सरकार फिस्‍कल कंसॉलिडेशन की राह पर है: जेटली

बजट LIVE : करंट अकाउंट डेफिसिट में कमी आई है: जेटली

बजट LIVE : युवाओं और रोजगार पर बजट का पूरा फोकस : जेटली

बजट LIVE : साल 2017 के दौरान ग्रोथ में रि‍कवरी अाने की उम्‍मीद: जेटली

बजट LIVE : इनफ्लेशन काबू में हैः जेटली

बजट LIVE : हंगामे के बीच अरुण जेटली का बजट भाषण शुरू।

बजट LIVE : स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, मैं सदन को स्‍थगित करना चाहती थी लेकिन राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद बजट पेश करने का फैसला किया। यह एक्‍सेप्‍शनल केस है। इसलिए सदन को स्‍थगित नहीं किया जाएगा।

बजट LIVE : दिवंगत सांसद ई.अहमद को लोकसभा में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बजट LIVE :  संसद में कैबिनेट की बैठक: बजट 2017 को अनुमोदित किया जाएगा।

बजट LIVE :  बजट आज ही पेश होगा, कुछ देर में होगी आधिकारिक घोषणा : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

बजट LIVE :  पीएम नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे, 11 बजे पेश होगा बजट

बजट LIVE : बजट पेश होने के दौरान हंगामे के आसार, कांग्रेस ने बजट को टालने की मांग की

 

 

LIVE TV