इस लड्डू के आगे हर मिठाई का स्वाद पड़ जाएगा फीका, आज ही करें ट्राई

समर्स में आम खाना किसको पसंद नही होता है। आम फलों का राजा कहा जाता है और इसलिए ये सभी फलों में से सबका फेवरेट होता है। वैसे हम गर्मियों में आम ऐसे ही खाते या फिर इसका मैंगो शेक पीते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं आम से तैयार होने वाले लड्डू के बारे में। लड्डू तो आपने बहुत खाए होंगे, लेकिन आम के लड्डू खाकर आप आम के सीजन को खास बना सकती हैं। इसके अलावा आप मेहमानों के आगे कुछ नया सर्व कर सकती हैं। आइए जानते हैं टेस्टी आम से तैयार होने वाले लड्डू की रेसिपी के बारे में…

'आम के लड्डू'

‘आम के लड्डू’

सामग्री:

  • 500 ग्राम आम का रस
  • 200 ग्राम दरदरा पिसा बेसन
  • 250 ग्राम पिसी हुई चीनी
  • 200 ग्राम घी
  • 1 कटोरी ताजी मलाई
  • 1 कटोरी रवा
  • 1 चम्मच पिसी इलायची
  • 1/2 कटोरी कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, किशमिश)

बनाने की विधि:

फर्रुखाबाद में हर जगह फैला है हाइटेंशन तारों का जाल, हादसों को दे रहा है दावत

  • सबसे पहले कढ़ाही में घी पिघला कर बेसन और रवा डालकर धीमी आंच पर भूनें।
  • बेसन और रवा जब हल्का गुलाबी रंग हो जाए और जब उसमें से सौंधी महक आने लगे तब इसमें आम का रस धीरे-धीरे डालते रहें।
  • पलटे की मदद से मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाएं।
  • करीब आधा घंटे रखने के बाद आप देखेंगे कि यह पूरी तरह खिल गया है।
  • अब इसे मीडियम आंच पर रखकर पांच मिनट भूनें और मलाई मिलाएं।
  • जब मिक्सचर कढ़ाही छोड़ने लगे तब गैस बंद कर उसमें कटे काजू-बादाम, किशमिश डालकर ढक दें।
  • ठंडा होने पर उसमें पिसी चीनी, इलायची मिलाएं व गोल-गोल लड्डू बना कर रख लें।
  • अब आप आम के इन लड्डूओं को परोस सकते हैं।

LIVE TV