आबकारी विभाग नही सो रहा चैन की नींद , कच्ची शराब के ठिकानों पर मारा छापा…

लोकेशन – पथरी लक्सर (उत्तराखण्ड)
संवाददाता – अनिल वर्मा (लक्सर)

पथरी क्षेत्र के जंगल से सटे गांव दिनारपुर के पास नाले पर मुखबिर दुवारा सूचना पर आज शनिवार को आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश की। दबिश के दौरान कई भटिया ध्वस्त की गई और मोके पर लगभग 600 लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाले कुछ ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश कर करीब हजारो लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया था और यह मुहिम लगातार चलती रही है। लेकिन कच्ची शराब का कारोबार करने वाले तस्कर शासन प्रशासन से बिल्कुल भी नहीं डर रहे हैं।

 

लगातार कार्रवाई होने के बावजूद भी यह लोग नहीं मान रहे हैं। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गांव दिनारपुर के नाले पर शराब निकालने की सूचना मिली सूचना पर तीन अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी गई है। दबिश के दौरान तीनो ड्रमों से लगभग 600 लीटर लहन से भरे ड्रम व शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया लेकिन आबकारी विभाग की सूचना की भनक लगते ही शराब बनाने वाले तस्कर मौके से फरार हो जाते है।

 

 

बैंक वसूली पर प्रशासन का कड़ा एक्शन…

 

आबकारी विभाग के हाथ खाली के खाली रह जाते है। आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया की कुछ समय पहले भी हमने कुछ ठिकानों पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान कई हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया था फिर सूचना मिली तो शनिवार को फिर से दबिश दी दबिश के दौरान लगभग 600 लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर किया गया।

LIVE TV