आप भी पकड़ लेंगे भूत, 12 इशारों को समझिए

negative-1-1-300x200एजेन्सी/कई बार आपके घर में या आपके आस-पास किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति होती है, लेकिन आप उससे बेखबर रहते हैं. आप उसे पहचान नहीं पाते. ये नकारात्मक शक्ति ना केवल आपके घर बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन आप इन नकारात्मक शक्तियों को पहचान सकते हैं. कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इन बुरी शक्तियों के बारे में पता लगाकर खुद को इनसे दूर रख सकते हैं. तो चालिए आपको बताते हैं कि आप अपने घर में रह रही इन नकारात्मक और बुरी शक्तियों को किस तरह पहचान सकते हैं.  

यदि घर के किसी खास कमरे में किन्हीं कारणों से परिवार के किसी भी सदस्‍य को नींद नहीं आती है या किसी खास कमरे में सोने पर तरह-तरह के डरावने सपने दिखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके घर में या उस खास कमरे में बुरी शक्तियों का वास है. ऐसा कोई भी अनुभव होने पर तुरंत किसी वास्तुशास्त्री या पंडित से संपर्क करें और उस बुरी शक्ति से तुरंत मुक्ति पा लें, अन्यथा वह नकारात्मक शक्ति आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचा सकती है

negative-3इन बुरी और नकारात्मक शक्तियों को पहचानने के ल‌िए आपको न तो क‌िसी मशीन की जरुरत है और न क‌िसी व‌िशेष साधन की. आप बस कुछ खास लक्षणों से जान सकते हैं क‌ि आपके आप-पास कुछ पारलौक‌िक शक्त‌ियां मौजूद हैं. जैसे आपके घर में कोई पालतू जानवर जैसे कुत्ता, ब‌‌िल्ली है और उनका व्यवहार अचानक से बदल जाए तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. 

negative-4इन बुरी और नकारात्मक शक्तियों को पहचानने के ल‌िए आपको न तो क‌िसी मशीन की जरुरत है और न क‌िसी व‌िशेष साधन की. आप बस कुछ खास लक्षणों से जान सकते हैं क‌ि आपके आप-पास कुछ पारलौक‌िक शक्त‌ियां मौजूद हैं. जैसे आपके घर में कोई पालतू जानवर जैसे कुत्ता, ब‌‌िल्ली है और उनका व्यवहार अचानक से बदल जाए तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. 

भूत-प्रेत या नकारात्मक ऊर्जा एक अदृश्य शक्त‌ि होती है जो कभी भी कहीं भी हो सकती है. इन चीजों को हम देख नहीं सकते लेक‌िन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको यह बता देती है क‌ि आपका घर और आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा सक्र‌िय है. अगर आपके घर में अक्सर सब कुछ सामान्य हो और आप तेज सुगंध को अनुभव करते हैं तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी हो सकता है. यानी अगर आपके घर में किसी तरह का कुछ अलग नहीं हुआ हो, फिर भी आपको लगे की आपके घर से अजीब सी गंध आ रही है तो यह अशुभ संकेत हो सकता है. 

जैसे अकाल मृत्यु का होना एक ऐसा कारण है जिसे तर्क के दृष्टिकोण पर परखा जा सकता है. सृष्टि के चक्र से हटकर आत्मा भटकाव की स्थिति में आ जाती है. इसी प्रकार की आत्माओं की उपस्थिति का अहसास हम भूत के रूप में या फिर प्रेत के रूप में करते हैं. यही आत्मा जब सृष्टि के चक्र में फिर से प्रवेश करती है तो उसके भूत होने का अस्तित्व भी समाप्त हो जाता है. अगर आपने अपनी कोई चीज घर में किसी खास स्थान पर संभाल कर रखी हो, लेकिन ढूंढने पर वह चीज उस स्थान पर न मिले. और इस तरीके के वाकये आपके साथ बार-बार हो रहे हों तो समझ जाइए आपके घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास है.

जैसे अकाल मृत्यु का होना एक ऐसा कारण है जिसे तर्क के दृष्टिकोण पर परखा जा सकता है. सृष्टि के चक्र से हटकर आत्मा भटकाव की स्थिति में आ जाती है. इसी प्रकार की आत्माओं की उपस्थिति का अहसास हम भूत के रूप में या फिर प्रेत के रूप में करते हैं. यही आत्मा जब सृष्टि के चक्र में फिर से प्रवेश करती है तो उसके भूत होने का अस्तित्व भी समाप्त हो जाता है. अगर आपने अपनी कोई चीज घर में किसी खास स्थान पर संभाल कर रखी हो, लेकिन ढूंढने पर वह चीज उस स्थान पर न मिले. और इस तरीके के वाकये आपके साथ बार-बार हो रहे हों तो समझ जाइए आपके घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास है. 

ghost-7कहते हैं कि आत्माएं अपने जीवन काल में संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को ही अपनी ओर आकर्षित करती है, इसलिए उन्हें इसका बोध होता है. यदि आपके घर का तापमान अगर अचानक से बदल जाए यानी सब कुछ सामान्य होने पर अगर आप अपने आस-पास का तापमान कम महसूस होने लगे यानी आपको भरी गर्मी में अचानक ठंड का अहसास होने लगे तो यह भी शुभ संकेत नहीं है.

प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक अलग आभामंडल होता है. आभामंडल का अर्थ है हमारे शरीर के आसपास रहने वाली अदृश्य ऊर्जा. यही ऊर्जा समाज और घर-परिवार में हमारी अच्छी या बुरी छवि निर्मित करती है. जिस प्रकार इंसान का आभामंडल होता है, ठीक उसी प्रकार हमारे घर का भी आभामंडल होता है. यदि आपके घर का आभामंडल सकारात्मक और शुभ होगा तो समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. देर रात कमरे में अगर क‌िसी के रोने की आवाजें सुनाई दे और वहां कोई मौजूद नहीं हो तो यह संकेत है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा की मौजूद है.

ghost-9कहते हैं बुरी शक्तियां अपनी ताकत का अनुभव खुद की करवा देती हैं. यदि आपको अचानक यह लगने लगे कि कोई आपको छू रहा है और आप पलटकर देखें तो वहां कोई मौजूद नहीं हो. और इस तरह की घटना आपके साथ बार-बार हो तो इसका अर्थ है कि कोई नकारात्मक शक्ति आपको अपनी ताकत का अहसास करवाना चाहती है.

ghost-10घर में बार-बार काली ब‌िल्‍ल‌ियों का आना भी अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसा भी माना जाता है क‌ि यदि आपके घर में बार-बार काली बिल्लियां दिखाई दें तो यह घर में कुछ बुरा होने का संकेत होता है.

दोपहर में या देर रात अगर घर अजब-अजब सी आवाजें जैसे दरवाजा खटखटाने, क‌िसी चीज के अचानक ग‌िरने या चलने की आवाजें आएं तो इसे हल्‍के में नहीं लेना चाह‌िए. अगर यह घटना कई द‌िनों तक लगातार होने लगे तो यह आपको सजग रहने का संकेत है.

negative-12यदि आपके घर के सदस्य बार-बार बीमार होने लगे और डॉक्टर भी उनकी बीमारी नहीं समझ पाए तो यह भी नकारात्म ऊर्जा के घर में होने का इशारा करता है. इसके साथ ही घर के लोगों का व्यवहार भी बदल जाए यानी आपस में प्यार से रहने वाले लोग छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से लड़ने झगड़ने लगे तो यह भी नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माना जाता है. (यह बातें स‌िर्फ मान्यताओं पर आधारित हैं, ज‌िन पर लोग परंपरागत तौर पर यकीन करते आए हैं. इनका कोई वैज्ञान‌िक आधार नहीं है.)

LIVE TV