आपातकाल की 46वीं बरसी पर PM मोदी ने किया ट्वीट, कहा- ‘काले दिनों’ को नहीं भूल सकता देश!

आज ही के दिन यानी 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया था। भारतीय लोकतंत्र में इसे इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन माना जाता है। गौरतलब है कि 46 साल पहले आज ही के दिन भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी।

इसी की 46वीं बरसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्विट साझा किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए इसे ‘काले दिन’ करार दिया। पीएम मोदी के अनुसार आपातकाल को ढाल बना हमारे लोकतंत्र को कुचलने की साजिश रची गई थी।

पीएम मोदी ने अपने ट्विट में लिखा कि, “हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें और हमारे संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरने की कोशिश करें। हम उन सभी महानुभावों को याद करते हैं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा की।”

LIVE TV