आपके फोन पर भी आते हैं अनजान नंबरों से कॉल तो दिल थामकर पढ़ें ये खबर

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ पुलिस,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

ये गैंग बीमा स्कीम के नाम पर लोगों को ठगा करते थे और जगह-जगह फ़ोन मिलाकर बीमा स्कीम की जानकारी दिया करते थे। लोगों को कम पैसे में ज्यादा लाभ की बातें कर उन्हें करते थे।

जब लोग इनके पास जानकारी लेने जाया करते थे तो ठग कुछ जवाब नहीं दिया करते थे। ऐसी ही मामला हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ के गांव सिमरोली के युवक के साथ हुआ।

पीड़ित को फ़ोन कर ठगों ने बीमा में स्कीम का लालच दिया और युवक उन ठगों के पास चला गया और ठगों ने अच्छी स्कीम का लालच दिया।

युवक ने स्कीम के नाम पर 12 लाख रुपये दे दिए। जब युवक को कुछ शक हुआ तो युवक ने थाना बाबूगढ़ में मुकदमा दर्द कराया। जिसके बाद पुलिस,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम इन ठगों की तलाश में जुट गई। और सर्विलांस की मदद से टीम ने नोएडा के बीएसआई टावर के पास से सेकेंड फ्लॉवर पर चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा। जहां कुछ लोग सेंटर चलाते हुए मिले।

जिनको पुलिस हिरासत में लेकर बाबूगढ़ थाना पहुँच गयी। पुलिस ने पूछताछ की तो ये गैंग कई जनपदों के लोगो से ठगी कर चुके है, और पूछताछ में ये भी बताया कि हमारा गैंग फ़ोन के जरिये लोगो को पीएनबी में फर्जी तरीके से बीमा कराने के नाम पर ठगी किया करते थे।

शपथ ग्रहण से पहले, चुने गए इन भावी मंत्रियों से मिलेंगे नरेन्द्र मोदी

इस गैंग ने लोगों से लाखों से करोड़ों की ठगी का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी इस गैंग से जानकारी की जा रही है और कितने लोगों को ये ठग चुके है। पुलिस ने आज प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने चार लोग मोनू,अंकुर,राहुल और ओपीन को गिरफ्तार किया है, और इनसे 5 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए है। जिनसे ये लोगो को फ़ोन कर ठगी का शिकार बनाया करते थे।

LIVE TV