बार-बार आधार कार्ड अपडेट कराना माना जाएगा अपराध, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अगर आपने बार-बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराया तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के दिल्ली कार्यालय जाना पड़ेगा। वहां आपके सभी दस्तावेज चेक किए जाएंगे। इसके बाद ही आधार कार्ड अपडेट होगा।

आधार कार्ड अपडेट

सोमवार को दून पहुंचे यूआईडीएआई दिल्ली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार ने आधार अपडेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी फील्ड में आधार अपडेट कराना है तो उसके लिए ओरिजनल दस्तावेज होने जरूरी हैं।

ये नियम होंगे लागू

उन्होंने बताया कि जन्मतिथि में केवल एक बार ही संशोधन कराया जा सकता है। नाम, जेंडर में भी एक बार ही संशोधन कराया जा सकता है। अगर जन्मतिथि, नाम और जेंडर में इससे अधिक बार संशोधन कराने का प्रयास किया जाएगा तो इसके लिए अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लागू कर दी गई है।
चीन की तरह ही भारत में भी इसल जगह पर बन रहा कांच का पुल…  

निर्धारित सीमा से अधिक बार संशोधन करने की स्थिति में आवेदक को यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना होगा। वहां अपने सभी दस्तावेज दिखाने के बाद ही आधार अपडेशन पर फैसला होगा।

LIVE TV