आदित्य हत्याकाण्ड : रॉकी गिरफ्तार, अब मां फरार

आदित्य हत्याकाण्डपटना। गया के आदित्य हत्याकाण्ड में फंसी जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शराब निषेध कानून का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है।

आदित्य हत्याकाण्ड में सरकार की सख्ती

वारंट जारी होने के बाद से मनोरमा देवी फरार चल रही हैं। इससे पहले जेडीयू ने उन्हें आदित्य हत्याकाण्ड के आरोपी बेटे को बचाने के आरोप में पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। जेडीयू राज्य अध्यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि की थी।

बुधवार को एक्साइज विभाग ने उनका घर सील कर दिया है। विभाग के मुताबिक एमएलसी के बेटे की तलाशी के दौरान उनके घर में छह इंडियन मेड फॉरेन लिकर की बोतलें मिली हैं। शराब निषेध कानून के मुताबिक अब बिहार में शराब पीना, बेचना और रखना कानूनी अपराध है।

एमएलसी मनोरमा के बेटे रॉकी को 12वीं के छात्र की हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उस पर सात मई की रात रोडरेज में 19 साल के आदित्य को गोली मारने का आरोप है।

LIVE TV