गिरफ्तारी के बाद रॉकी का पहला बयान, ‘किसी को नहीं मारी गोली, मैं दिल्ली में था’

आदित्य हत्याकांडपटना। गया के आदित्य हत्याकांड में जेडीयू नेता के बेटे रॉकी को पुलिस ने बोधगया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जब रॉकी को मीडिया के सामने लाया गया तो उसने अपना खुद को बेकसूर बताया है।

आदित्य हत्याकांड में नया ट्विस्ट

गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा, ‘हां, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हम पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापे मार रहे थे और इसी दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस मामले में आपको फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती।’ उन्होंने कहा,’रॉकी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी SUV भी जब्‍त कर ली गई है।’

गिरफ्तारी के बाद रॉकी यादव को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां उसने कहा, “मैंने किसी को गोली नहीं मारी… मैं दिल्ली में था, और इसलिए लौटा, क्योंकि मेरी मां ने मुझे बुलाया…”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रॉकी का पता उसकी मां से उनके गया स्थित घर में की गई लंबी पूछताछ के बाद चला। उसे गया से 25 किलोमीटर दूर बोधगया के निकट मौजूद एक फैक्ट्री से पकड़ा गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कानून के लंबे हाथों से नहीं बचेगा

इससे पहले कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि आरोपी ‘कानून के लंबे हाथ’ से नहीं बच सकता। आदित्य हत्याकांड के विरोध में एनडीए और व्यवसायिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के सोमवार को गया शहर में बंद बुलाया था, जिसका असर दिखा और यहां दुकानें व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

बिहार में अब लगे राष्ट्रपति शासन

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस राज्य में राष्ट्रपति शासनकाल लगाने का यह उचित समय है।

LIVE TV