क्या हुआ जब इस आदमी के ऊपर से निकल गया जहाज, बाल भी नहीं हुआ बांका…

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप यकीनन डर गए होंगे। आप सोच रहे होंगे कि भला इस शख्स के साथ ऐसा क्या हो गया। तस्वीरों में आपको इस शख्स की जैसे ये हालत दिख रही है वो ऐसे ही नहीं हुई बल्कि इसके पीछे एक दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तस्वीरों में नजर आ रहे इस शख्स का नाम अलेक्सांद्र रोमास है। रोमास पेशे से एक डाइवर हैं।

दरअसल, रोमास घोंघा पकड़ने के लिए पेरू के समंदर में गए थे लेकिन लेकिन इसी बीच उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उनकी छाती और हाथ के ऊपर वाले हिस्सों में सूजन आ गई।

जब इस आदमी के ऊपर से निकल गया जहाज

बता दें कि जैसे ही रोमास डाइविंग कर रहे थे तभी उनके ऊपर से एक कार्गो जहाज गुजरा। जहाज ने गुजरते वक्त उनकी एयर पाइप को फाड़ दिया। जिसके बाद उनके शरीर में तेजी से प्रेशर आ गया, एयर स्पलाई बॉडी के अंदर आ गई।

तेजी से प्रेशर की वजह से उनकी छाती और हाथ का कुछ हिस्सा बुरी तरह सूज गया। आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि रोमास के साथ ये हादसा 4 साल पहले हुआ था। दरअसल, 54 साल के रोमास, 100 फीट नीच समंदर में चले गए थे। रोमास के दोस्त उन्हें ऑक्सिजन पहुंचा रहे थे कि तभी कार्गो जहाज के आने से पाइप फट गई।

वहीं जब उनके दोस्तों ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला तो वो सही से कुछ नहीं देख पा रहे थे। इस हादसे को 4 साल हो चके हैं लेकिन उनकी बॉडी में हर रोज़ सूजन बढ़ती जा रही है। फिलहाल, रोमास की इस बिमारी का इलाज चल रहा है।

इस हादसे की वजह से रोमास का वजन 30किलो तक बढ़ गया है। आपको बता दें कि इस तरह की बिमारी बॉडी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ने की वजह से होती है। रोमास के फिलहाल हर कोई सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है।

टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने कर दिखाया ऐसा काम, जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ…

इस हादसे की वजह से रोमास का वजन 30किलो तक बढ़ गया है। आपको बता दें कि इस तरह की बिमारी बॉडी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ने की वजह से होती है। रोमास के फिलहाल हर कोई सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है।

LIVE TV