इस आतंकी मगरमच्छ को पकड़ने में छूटे वन विभाग के पसीने, लोगों को मिली राहत

पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। यहां के बड़हलगंज क्षेत्र के आनंदगढ़ गांव में एक मगरमच्छ को पकड़ा गया है। लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने इस मगरमच्छ को पकड़ने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि ये विशालकाय मगरमच्छ कुछ दिनों पहले कहीं से भटकते हुए गांव के तालाब में आ गया था। जिसे एक दिन गांव के ही एक युवक ने तालाब में देखा। तब से गांव वालों के साथ ही वन विभाग की टीम इसे पकड़ने की जद्दोजहद कर में लगी हुई थी। लेकिन तालाब में जलकुंभी ज्यादा होने के चलते मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ रहा था। आखिरकार वन विभाग के जाल में ये विशालकाय मगरमच्छ फंस ही गया और वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सरयू नदी में छोड़ दिया।

LIVE TV