हिजबुल की नापाक साजिश, बड़ी संख्‍या में सिखों को बना रहा आतंकी

श्रीनगर। पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन भारत के खिलाफ हमेशा से ही कुछ न कुछ षड़यंत्र करते आ रहे है। इन आतंकी संगठनों में मुख्‍यरूप से हिजबुल मुजाहिद्दीन व लश्‍कर कर नाम मुख्‍य रूप से लिया जाता है। ये आतंकी संगठन चाहे कश्‍मीर में दंगा हो या भारत स्थित होटल ताज पर हमला इन्‍हीं आतंकी संगठनों का नाम आता है।

आतंकी संगठनताजे मामले में हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्मीर में रहने वाले सिख समुदाय को मुख्यधारा से दूर करने का प्रयास करते हुए दावा किया कि बड़ी संख्या में सिख नौजवान अब हमारे संगठन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। ये युवा ऑपरेशन ब्लू स्टार का बदला लेना चाहते हैं।

इनका एक अलग संगठन तैयार किया जाएगा। सिखों के हिज्ब में शामिल होने के प्रयासों का पर्दाफाश दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा बनाए गए नए डिवीजनल कमांडर जाकिर रशीद बट ने एक वीडियो जारी कर किया है।

बट के बारे में दावा किया जाता है कि हिजबुल ने ही उसे कश्मीर में अपना प्रमुख कमांडर बनाकर उसे जाकिर मूसा का नाम दिया है, लेकिन खुफिया एजेंसियां व अन्य सूत्र इससे इन्कार कर रहे हैं। चंडीगढ़ स्थित एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट का छात्र रहा बट दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हिज्ब के सबसे खतरनाक आतंकियों में एक माना जाता है।

बीते तीन महीनों में उसका यह दूसरा वीडियो है। ताजा वीडियो में वह एक सोफे पर बैठा है। उसके दोनों तरफ असाल्ट राइफलें हैं। सैन्य कर्मियों की तरह एक कंबैट यूनीफॉर्म पहने बट के हाथ में एक हथगोला है। बट ने अपने इस वीडियो में दावा किया है कि बहुत से कश्मीरी सिख भी अब हिजबुल में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं।

सिख भाई पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार और केपीएस गिल द्वारा मारे गए अपने 12 हजार सिख नौजवानों के कत्ल का बदला लेना चाहते हैं।

हम अपने सिख भाइयों के साथ हैं और कोशिश करेंगे कि उनकी एक अलग मजबूत तंजीम तैयार हो। हिज्ब आतंकी ने इस वीडियो में कश्मीरी पंडितों से भी वापस कश्मीर लौटने की अपील करते हुए कहा कि जो यहां से गए हैं, अगर वापस आते हैं तो हम उनकी पूरी हिफाजत करेंगे।

LIVE TV