‘आतंकियों’ को कानूनी मदद दे कर रहूँगा, चाहे तो RSS…

असदुद्दीन ओवैसीनई दिल्ली| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर तगड़ा बयान दिया है| उन्होनें अपने विरोधियों से कहा है कि उनके दरवाजे पर कोई भी आएगा तो उसकी मदद जरूर की जाएगी| आरएसएस और हिन्दू संगठनों को यकीन न हो तो मेरे घर आकर स्वयं इसे देखें|

बीबीसी को दिए गये साक्षात्कार में ओवैसी ने कहा, ‘मैंने जिन लोगों को क़ानूनी मदद की बात की है वो मुल्ज़िम हैं उन्हें मुज़रिम क़रार नहीं दिया गया है| भारत का क़ानून हर मुल्ज़िम को क़ानूनी मदद देने की इजाजत देता है|’

ओवैसी ने कहा, ‘मेरे पास कोई भी मदद मांगने आएगा तो मैं उसकी मदद करूंगा| मेरे दरवाज़े हर किसी के लिए खुले हैं| अगर आरएसएस वाले मेरे घर आकर देखें तो मेरे प्रति उनके विचार बदल जाएंगे’|

उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा, ‘मैं भारत माता की जय नहीं कहूंगा, क्योंकि ऐसा कानून में नहीं है| मुझे हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद या जय हिंद बोलने में कोई परेशानी नहीं है, मेरे नारों से मेरी देशभक्ति की जांच नहीं होनी चाहिए| मैं सिर्फ उस ज़बान में बोलूंगा जो क़ानून कहता है’|

इससे पहले ओवैसी ने हैदराबाद में पकड़े गये पांच संदिग्ध आईएस आतंकियों को कानूनी मदद देने की बात कह के बखेड़ा खड़ा कर दिया था| उनके इस फैसले का विभिन्न हिन्दू संगठनों ने जबरदस्त विरोध किया था|

LIVE TV