आतंकियों का खून बहाने के लिए जनता में हथियार बंटेगा यह देश, मर्डर करने पर नहीं होगी पाबंदी

आतंकियों का खूनमनीला| फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने बोहोल प्रांत में आतंकियों का खून बहाने के लिए लड़ाई में नागरिकों को हथियार देने की मंशा जताई है। बोहोल की यात्रा के दौरान उन्होंने बुधवार की रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरी मंशा नागरिकों को भी हथियार देने की है, मैं इसमें नागरिकों को शामिल करूंगा।”

दुतेर्ते ने लोगों को भरोसा दिया कि यदि स्थानीय लोग संदिग्ध आतंकवादियों को मारते हैं, तो वह उन्हें क्षमादान देंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दुतेर्ते ने कहा, “यदि आप जान से मारते हैं तो आप को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप पुलिस के पास जाइए, रिपोर्ट कीजिए, सत्य बयान कीजिए व आप को कोई दिक्कत नहीं होगी।”

दुतेर्ते स्थानीय अधिकारियों से अपने प्रस्ताव पर परामर्श लेने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि स्थानीय सरकार को ‘कुछ आपत्तियां हो सकती हैं।’

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का शिखर सम्मेलन बोहाल में इस सप्ताह शुरू हुआ है। इससे एक हफ्ते पहले कथित तौर पर पर्यटकों का अपहरण करने के लिए आतंकी अबु सैय्याफ गुट के 13 सदस्यों ने नाव के जरिए द्वीप में घुसपैठ की थी।

आतंकवादियों की इससे पहले 11 अप्रैल को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन जवान, एक पुलिकर्मी और छह आतंकी मारे गए थे।

LIVE TV