आतंकवाद, महंगाई के बाद HIV बना पाकिस्तान का दुश्मन ! मचा हाहाकार …

आतंकवाद और महंगाई का दंश झेल रहा पड़ोसी देश पाकिस्तान आजकल एक नए दुश्मन से जूझ रहा है. पाकिस्तान में स्वास्थ्य एजेंसियां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर हैरान है.

सिंध प्रांत में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या बेकाबू सी हो गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सिंध प्रांत के लरकाना और रातोदेरो शहरों में 700 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं.

हैरान करने वाली बात यह है कि 700 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों में 576 बच्चे ही हैं. इसका मतबल यह है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

इतनी बड़ी संख्या में एचआईवी मरीजों को देखकर दुनिया की स्वास्थ्य एजेंसियां भी खौफजदा हैं. WHO, UNICEF और UNAIDS जैसे संस्थाएं अपने प्रतिनिधि पाकिस्तान भेज रहे हैं.

इन संस्थाओं के प्रतिनिधि कराची में आ रहे हैं, ताकि एचआईवी के प्रसार की मूल वजह पता लगाई जा सके. कराची आने वाले इंटरनेशनल एक्सपर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, यूनीसेफ, एनएड्स के अधिकारी शामिल हैं.

 

12 साल की बच्ची पहले बनी दुल्हन फिर लिया वैराग्य !…

 

एक अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी एंड रिस्क असेसमेंट के डायरेक्टर डॉ ऑलिवर मॉर्गन के नेतृत्व में 12 एक्सपर्ट की एक टीम कराची पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक इंजेक्शन देने वाले सीरिंज का दोबारा इस्तेमाल, ब्लड ट्रांसफ्यूजन के इक्विपमेंट की कमी लरकाना और रातोदेरो में एचआईवी के फैलने का मुख्य कारण है.

इदर राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियों ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शरू कर दी है, एजेंसियों को शक है कि ये कथित डॉक्टर पैसे बचाने के चक्कर में सिरींज को दोबारा इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पाकिस्तान सरकार के इस कदम से दूसरी एजेंसियां संतुष्ट नहीं हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि 700 एचआईवी पॉजिटिव केस में 576 बच्चे हैं, इनकी उम्र 2 से 15 साल के बीच है. इनमें से 56 प्रतिशत बच्चे 2 से 5 साल के हैं. जबकि 18 प्रतिशत बच्चों की उम्र 6 से 15 साल है.

इस तरह से पता चलता है कि 75 फीसदी एचआईवी पॉजिटिव बच्चे हैं. डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों के मुताबिक ये आंकड़ा दुनिया भर के एचआईवी एक्सपर्ट के लिए बेहद चिंता का विषय है. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में बच्चे इस बीमारी का शिकार क्यों हो रहे हैं.

सिंध के जिन इलाकों में एचआईवी का प्रसार हुआ है, ये क्षेत्र कराची के तहत आते हैं. कराची दुनिया के उन शहरों में शामिल है जहां एचआई का प्रसार सबसे तेजी से हो रहा है.

मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि एचआईवी संक्रमण के लक्षणों का पता चलने में काफी समय लगता है, इसके अलावा ट्रेंड डॉक्टरों की कमी, मौजूदा डॉक्टरों में जागरुकता की कमी, एचआईवी से जुड़ा सामाजिक बंधन कुछ ऐसे कारण हैं जिससे ये बीमारी लगातार बढ़ती चली जा रही है.

डॉक्टरों की चिंता इस बात को लेकर है कि आखिर एक खास इलाके में 2 से लेकर 5 साल के बच्चे इस बीमारी की जकड़ में कैसे आए, पाकिस्तान के दूसरे इलाकों में भी सीरिंज के दोबारा इस्तेमाल का चलन है, लेकिन वहां इ, बीमारी का प्रसार कम है.

 

LIVE TV