आतंकियों ने मणिपुर में किया विस्फोट, असम राइफल्स का एक जवान शहीद

आतंकवादियों के हमलेइंफाल। म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के उखरुल जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ‘कायराना हरकत’ निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों को ढूंढकर उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि असम राइफल्स के जवान गश्त पर थे। उन्हें जिले के हुंडुंग के निकट कासोम चौकी स्थित अपने शिविर लौटना था। रास्ते में उनके वाहन को रिमोट कंट्रोल संचालित बम से उड़ा दिया गया।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के बुरे दिन, PWD ने पार्टी पर लगाया 27 लाख का जुर्माना

विस्फोट में घायल पांच लोगों को विमान से इंफाल के निकट लेमाखोंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया।

LIVE TV