आठ राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ डॉ हर्षवर्धन ने बुलाई बैठक, कोरोना से देश की स्थित पर होगा मंथन

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बढ़ते कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए कुल आठ राज्यों के स्वास्थय मंत्रियों के साथ बैठक हुलाई है।

आपको बता दें कि यह बैठक तब बुलाई जा रही है जब शोधकर्ता कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जता रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में अलग-अलग राज्यों को लेकर कोरोना से स्थिति का जायजा लिया जाएगा। वहीं देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग पर भी मंथन किए जाने की पूरी उम्मीद है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

LIVE TV