आठ महीने आवास आवंटित किया गया, लापरवाही की हद तो देखों आज तक नहीं लगी एक ईंट…

REPORT– VINAY TIWARI

चन्दौली। लाभार्थियों के जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करने के बाद जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जाँच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

आठ महीने आवास

दरअसल पूरा मामला चकिया विकास खण्ड के पिपरियाँ ग्राम पंचायत का है जहाँ लाभार्थियों को आठ महीने पहले आवास आवंटित किया गया था।लेकिन आज तक एक ईंट भी नहीं रखा गया है ।रखा भी कैसे जाएगा जब ग्राम प्रधान ने बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर आवास का पैसा निकाल लिया।लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जब आवास का एक ईंट भी नहीं रखा गया तो दूसरी ओर तीसरी क़िस्त कैसे निकल गया।

संसद के शीतकालीन सन्न का दूसरा दिन ,दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर होगी बहस…

जब कि आवास का कार्य लेन्टर तक हो जाता है तब  उसका फ़ोटो खण्ड विकास अधिकारी के यहाँ भेजी जाती है उसके बाद जियो टैग होता है तब जाकर दूसरी क़िस्त जारी किया जाता है।लेकिन यहाँ तो बिना एक ईंट रखे ही दूसरी क़िस्त जारी कर दी गई।

जब मामले के बारे में डीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान में आया जिसको लेकर मुख़्य विकाश अधिकारी और खण्ड विकाश अधिकारी को निर्देश दिया गया कि चौबीस घंटे के अन्दर जाँच कर विधिक कार्यवाही करेंगे और पीड़ित के मामले का तत्काल निस्तारण होगा और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LIVE TV