आठ दिन तक महिला को हिरासत में रखने पर एसओ लाइन हाजिर

मुरादाबाद। एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश पुलिस का दागदार चेहरा सामने आया है। यहां भोजपुर थानाध्‍यक्ष ने महिला को थाने में बिना अनुमति के आठ दिन तक रखा। थानाध्‍यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इससे जुडा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

आठ दिन

इस घटना के सामने आने के बाद मुरादाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने सख्‍त रुख अख्तियार कर लिया है। एसएसपी ने थानाध्यक्ष भोजपुर शहरोज अनवर खां को लाइनहाजिर कर दिया है। वहीं,  उप निरीक्षक अजीत कुमार और महिला आरक्षी नीलम यादव को निलंबित कर दिया गया है।

शहरोज अनवर खां, अजीत कुमार और नीलम पर पीड़िता को काफी दिनों तक थाने में अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप है। महिला आरक्षी नीलम पर पीड़िता की पिटाई और उपनिरिक्षक अजीत कुमार पर अश्लीलता करने का आरोप लगा है।

इस मामले की पीड़िता के मामा ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी नितिन तिवारी ने कार्रवाई की। भोजपुर थाने का चार्ज वरिष्ठ उप निरीक्षक सिविल लाइंस संजय शर्मा को सौंपा गया है।

LIVE TV