आज से सिविल लाइन क्षेत्र में लोगों को मिलने लगेगा गंगाजल

earth-water-tap-supply-thumb4824558मेरठ :
सिविल लाइन क्षेत्र में आज (शनिवार) से लोगों को गंगाजल मिलने लगेगा। शुक्रवार दोपहर महापौर ने सर्किट हाउस जलाशय से गंगाजल की शुद्धता की जांच के साथ ही गंगाजल पीकर सप्लाई का उद्घाटन किया। वहीं नगर निगम जलकल विभाग ने सिविल लाइन क्षेत्र से जुड़ी 17 कॉलोनी और मोहल्लों में शनिवार सुबह से गंगाजल की सप्लाई शुरू करने का निर्णय लिया है।
जेएनएनयूआरएम योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च करके गंगाजल योजना को अमलीजामा पहनाया गया। एक साल पहले मिलने वाला गंगाजल अब शनिवार सुबह आज पांच बजे से विधिवत मिलना शुरू हो जाएगा। 43 क्यूसेक गंगाजल शहर में घर-घर पहुंचाने की योजना है। इससे जहां मेरठ के भूगर्भ जल स्तर को गिरने से बचाया जा सकेगा। वहीं शहर की जनता को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा।

एक सप्ताह में शर्मा स्मारक क्षेत्र में भी गंगाजल
जल निगम और प्रतिभा कंपनी के अधिकारियों की मानें तो अगले एक सप्ताह के भीतर शर्मा स्मारक जलाशय से शहर के एक बड़े हिस्से की जनता को गंगाजल सप्लाई कर दिया जाएगा। महापौर का दावा है कि दो माह के भीतर पूरे शहर में गंगाजल की सप्लाई शुरू कर हो जाएगी।

भूगर्भ जल नहीं केवल गंगाजल की सप्लाई
सर्किट हाउस जलाशय की पानी की क्षमता पांच हजार किलो लीटर है। इस बार जलाशय में केवल गंगाजल ही छोड़ा गया है। पिछली बार नगर निगम में सर्किट हाउस जलाशय से सप्लाई किए गए पानी में मात्र 10 प्रतिशत गंगाजल की ही सप्लाई की थी। यानी 90 प्रतिशत भूगर्भ का जल था।

मेघदूत के पास से खोला गया पानी
सर्किट हाउस जलाशय में पानी डालने के लिए मेघदूत सिनेमा के पास से गंगाजल की पाइप लाइन को खोला गया। शुक्रवार को पानी की जांच की गई। साथ ही पाइप लाइन की सफाई की गई। फिलहाल प्रतिभा कंपनी ने अपना एक कर्मचारी पाइप लाइन का पानी खोलने के लिए तैनात किया है। हालांकि बाद में इसकी व्यवस्था ऑटोमेटिक सेंसर से की जाएगी।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV