आज से लागू होंगे सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट के नए नियम! जानिए क्या होगा फायदा

आज यानि की 1 अगस्त से बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए अब वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा। RBI ने National Automated Clearing House(NACH) के नियमों में संशोधन किया है। इस नए नियम के तहत अब आपको अपनी सैलरी के लिए या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा। यह बदलाव आज यानी की 1 अगस्त 2021 से लागू हो जाएंगे।

आपको बता दें कि अगर महीने की आखिरी तारीख वीकेंड पर पड़ जाती है, तो सैलरीड क्लास को अपनी सैलरी अकाउंट में क्रेडिंट होने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने पिछले माह जून की क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू के दौरान यह ऐलान किया कि ग्राहकों की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए और 24*7 मौजूदा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट का लाभ उठाने के लिए NACH जो अभी बैंकों में कार्य दिवसों में उपलब्ध है इसे हफ्ते के सभी दिनों लागू करने का प्रस्ताव दिया। यह 1 अगस्त 2021 से प्रभावी होगा।

LIVE TV