आज से गरीब रोएंगे खून के आंसू, पीएम मोदी के फैसले का असर 

रसोई गैस नई दिल्ली। सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी की जेब पर बोझ और बढ़ा दिया है। गुरुवार से कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 2.07 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.50 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है।

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव 430.64 रुपए से बढ़कर 432.71 रुपए हो गए है। वहीं, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 529.50 रुपए से बढ़कर 584 रुपए हो गए है।

क्‍या है पूरा मामला, समझने की है जरूरत

सरकार सब्सिडी घटाते हुए सिलेंडर के दाम हर महीने लगभग दो रुपए बढ़ा रही है।

इसके अलावा 28 अक्टूबर को डीलर कमीशन के रूप में कीमतों में डेढ़ रुपए की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई थी।

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर भी लगातार चौथी बार हुआ महंगा।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य भी लगातार चौथी बार बढ़ाया गया है।

चार बार में इसकी कीमत 118 रुपए बढ़ चुकी है।

पिछली बार 01 नवंबर से इसके दाम 37.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।

LIVE TV