आज सुबह PM मोदी पहुंचे AIIMS, लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

देशभर में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। इसी बीच तमाम सारे बड़े चेहरों ने वैक्सीन लगवा कोरोना को आंख दिखाई है। इसी बीच आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नई दिल्ली के एम्स अस्पताल सुबह-सबह ही पहुंच गए।

अपने टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी ने खुद भी अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि, “AIIMS में COVID-19 वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है।” साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। साथ में, हम भारत को COVID-19 मुक्त बनाए!”

LIVE TV