दुनिया में भारतीय सेना का जयकारा, पीएम मोदी ने पाक को दिया सही जवाब

मोहन भागवतनागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवस पर आज नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान संघ के सभी पदाधिकारी समेत समस्त कार्यकर्ता अपनी नई ड्रेस में मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस भी वहां मौजूद हैं। इस मौके पर भागवत ने कहा कि दुनिया में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत को आगे बढ़ा नहीं देख सकतीं। पीओके समेत पूरा कश्मीर हमारा है, भारत के विरोधियों का अंत होगा।उन्होंने कहा कि कश्मीर में आज जो स्थिति है उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है और ये बात आज सारा विश्व जानता है।

संघ प्रमुख भागवत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज अच्छे शासन की वजह से हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सारी दुनिया में भारतीय सेना की प्रतिष्ठा बढ़ गई और पाक को समझ आ गया कि सहने की भी एक हद होती है।

भागवत ने आगे कहा कि जातिगत भेदभाव की वजह से कुछ घटनाएं हुईं जो की शर्मनाक हैं। देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों को बाटना चाहते हैं। जाति और धर्म के नाम पर किसी की प्रताड़ना न हो। उन्होंने कहा, “गौरक्षक कानून के तहत काम करते हैं जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं उन्हें गौरक्षकों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।” आएसएस की स्थपना 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।

 

LIVE TV