आज श्रीलंका के लिए रवाना होंगे PM मोदी, कई मामलों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को मालदीव से श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मोदी राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और शीर्ष अधिकारियों के साथ कई मामले पर चर्चा में  शामिल होंगे. बता दें कि ईस्टर पर हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों (Srilanka Serial Blasts) के बाद किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी.

मोदी

पीएम की मालदीव और श्रीलंका इन दोनों ही यात्राओं के गहरे कूटनीतिक (Diplomatic Repercussion) निहितार्थ हैं. असल में यह पाकिस्तान को सिरे से किनारे लगाने औऱ चीन को उसकी जगह दिखाने की मुहिम की शुरुआत है.

पीएम मोदी के इस विदेश यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े है.

अलीगढ़ में मासूम की हत्या पर भड़के कुमार विश्वास, कहा “अगर सजा नहीं दिला पाए तो छोड़ दें राजनीति”

मंत्रालय ने ये भी कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत सरकार श्रीलंका की मदद के लिए प्रयासरत है. बता दें कि मोदी की यह श्रीलंका की तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले वे 2015 और 2017 में भी श्रीलंका दौरे पर जा चुके हैं.

LIVE TV