अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, आज वापस आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन…

36 साल के विंग कमांडर अभिनंदन भारतीय उच्चायोग के अफसर के साथ आएंगे। भारतीय पायलट को बिना शर्त छोड़ने पर मजबूर हुआ पाकिस्तान, दुनिया भर में अलग-थलग पड़ा।

गुरुवार को दिनभर सौदेबाजी की कोशिश करता रहा पाकिस्तान, शाम को पीएम इमरान खान का एलान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक ‘पायलट’ प्रोजेक्ट पूरा हुआ, अभी रियल करना है।

abhinandan

अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा से पहले इमरान ने संसद में माना कि उन्हें बुधवार को भारत की ओर से एक और मिसाइल हमले की आशंका थी।

abhinandan

वहीं विंग कमांडर की वापसी के चलते वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अब सरकार देगी बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपये, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा

लोग भी काफी संख्या में इस बहादुर जवान का स्वागत करने के लिए पहुंच गए हैं।

लोग ढोल नगाड़े लेकर उनका स्वागत करने को तैयार हैं। पूरा देश विंग कमांडर का उनकी बहादुरी के लिए ‘अभिनंदन’ कर रहा है।

LIVE TV