आज थोड़ी देर में मोदी पूजा अर्चना करने के बाद करेंगे नामांकन, कई दिग्गज नेता भी होंगे मौजूद

 वाराणसी के रण में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वाराणसी के कलेक्ट्रेट में पर्चा भरेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी होटल डी पैलेस, कैंट में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया.

दिग्गज नेता

एनडीए के नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले एनडीए के दिग्गज काशी में जुटना शुरू हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अभी एनडीए के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

चाणक्य नीति : कोई भी कार्य शुरू करने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान, नहीं तो होंगे असफल

चौकीदार हो सकता है प्रस्तावक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में वाराणसी से अपना पर्चा दाखिल करेंगे. उनके प्रस्तावकों में इस बार एक चौकीदार भी शामिल होगा. उनके नामांकन में इस बार डोमराजा के परिवार से जगदीश, पटेल धर्मशाला के रामशंकर पटेल, पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल नंदिता शास्त्री और कोई एक चौकीदार हो सकते हैं.

नामांकन से पहले काल भैरव का आशीर्वाद लेंगे मोदी, जानें आज का पूरा कार्यक्रम…

बाबा भोले नाथ की नगरी काशी आज एक बार फिर राजनीतिक इतिहास का गवाह बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई दिग्गज प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित कर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, उसके बाद पूजा और फिर नामांकन का कार्यक्रम है.

उद्धव ठाकरे पहुंचे वाराणसी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे वाराणसी पहुंच चुके हैं, वह प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होंगे. उनके अलावा अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी पहुंचेंगे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी आज पर्चा भरने के दौरान प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे.

ये है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नौ बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, उसके बाद वह काल भैरव के दर्शन करेंगे. जिसके बाद सुबह 11 बजे वह अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

जब प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से मांगी नामांकन की अनुमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में रोड शो किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए काशी की जनता से नामांकन की अनुमति भी मांगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी अनुमति हो तो कल मैं नामांकन भरूंगा. मोदी ने जैसे ही यह सवाल किया भीड़ से मोदी-मोदी की आवाजें आने लगीं.

 

LIVE TV