आज का सुविचार: चाणक्य ने बताया कहां बस्ती है दरिद्रता

आचार्य चाणक्य बहुत गुणवान और विद्वान थे। वह शिक्षक के साथ ही एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे। इसके लिए चाणक्य ने पूरी निष्ठा से गहन अध्ययन किया था। चाणक्य ने अपने कौशल और बुद्धि के बल से जीवन में सफलता प्राप्त करने की कई नीतियां बनाई थीं। चाणक्य नीति में बताया गया है कि किन लोगों के घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है ।

  • चाणक्य के अनुसार जो इंसान अपने आस-पास साफ-सफाई नहीं रखते और गंदे कपड़े पहनते हैं। ऐसे लोगों के पास कभी लक्ष्मी नहीं आती और अगर आ भी जाए तो ठहरती नहीं हैं ! इतना ही नहीं ऐसे लोगों का समाज में कोई मान-सम्मान होता ।
  • चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान अपने दांतो को अच्छे से साफ नहीं करता। उसके पास भी लक्ष्मी कभी नहीं रुकती । ऐसे लोगों से लक्ष्मी हमेशा रुष्ट रहती है, जिसके चलते इंसान धीरे-धीरे दरिद्र होता चला जाता है ।
  • चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान अपने दांतो को अच्छे से साफ नहीं करता। उसके पास भी लक्ष्मी कभी नहीं रुकती । ऐसे लोगों से लक्ष्मी हमेशा रुष्ट रहती है, जिसके चलते इंसान धीरे-धीरे दरिद्र होता चला जाता है ।
LIVE TV