आज का पंचांग, आप का दिन मंगलमय हो, दिनांक -18 अक्टूबर, 2016, दिन – मंगलवार

आज का पंचांगमंगलवार का वार भगवान हनुमान जी का वार है। यदि आपके हाथ से मंगलवार के दिन कुछ चूक होती है तो उसका प्रभाव आपके घर परिवार पर पड़ता है और संकट आते हैं।

मंगलवार को कार्य में बाधा आती हो तो हनुमानजी का सिंदूर और चमेली का तेल या नया चोला चढ़ाएं।

मंगलवार को न करें ये काम-

1- मंगलवार के आने नाख़ून ना काटे और नेल-कटर का उपयोग न करें।

2- मंगलवार के दिन भूल कर भी बाल न कटवाएं।

3- मंगलवार के धार वाली चीजे ना ख़रीदे मतलब चक्कू, कैंची आदि।

4- मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज ना रखे, कैंची अथवा चक्कू।

सूर्योदय : 06:07

सूर्यास्त : 05:34

हिन्दू सूर्योदय : 06:11

हिन्दू सूर्यास्त : 05:31

पक्ष: कृष्ण पक्ष

सूर्य राशि : तुला

चन्द्र राशि : मेष 

सूर्य नक्षत्र : चित्रा

द्रिक अयन : दक्षिणायण

द्रिक ऋतु : शरद

वैदिक अयन : दक्षिणायण

वैदिक ऋतु : शरद

विक्रम सम्वत : 2073 सौम्य

तिथि :  तृतीया

नक्षत्र: कृत्तिका

 

LIVE TV