आजम ने मुस्लिम आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, भाजपा को बताया बसपा से बेहतर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुसलमानों के लिए आरक्षण का कभी वादा नहीं किया।

विधानसभा आजममें मंगलवार को नेता विरोधी दल गया चरण दिनकर के कार्यस्थगन प्रस्ताव का विरोध करते हुए खां ने कहा कि सपा ने न कभी मुसलमानों के लिए आरक्षण का वायदा किया और न ही इस संबंध में कोई घोषणा की।

खां ने कहा कि संविधान में संशोधन के बगैर मुसलमानों को आरक्षण दिया ही नहीं जा सकता। बसपा गलतबयानी कर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जबर्दस्त खिलाफ हैं, लेकिन अयोध्या मुद्दे पर वह बसपा से भाजपा को बेहतर मानते हैं। भाजपा ने मस्जिद के स्थान पर मंदिर बनवा दिया, लेकिन उस स्थान को कभी शौचालय नहीं कहा। बसपा के संस्थापक अध्यक्ष ने तो अयोध्या के विवादित स्थल पर शौचालय बनवाने की बात तक कर डाली थी।”

खां ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में तमाम स्मारक और पार्क बनवा डाले, लेकिन उसमें किसी का भी नाम किसी मुसलमान के नाम पर नहीं रखा।

उन्होंने कहा कि बसपा ने भाजपा के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई। भाजपा की मदद से ही मायावती तीनों बार मुख्यमंत्री बनीं। मायावती ने गुजरात में नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार तक किया था।

 

LIVE TV