आजम खान को डीजे 6 कोर्ट से मिली बड़ी राहत! खारिज हुए ये मुकदमें

Report- Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में सपा सांसद आजम खान को एडीजे 6 कोर्ट से बड़ी राहत मिली। 188 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन मामले में थाना कोतवाली में हुई थी रिपोर्ट दर्ज रामपुर नगर के किले के मैदान में आज़म खाँन ने भड़काऊ भाषण में प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान के अधिवक्ता खलीलुल्लाह खान ने पुलिस की चार्जशीट पर एतराज दाखिल किया था एतराज पर जवाब देने के लिए शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने समय मांगा जिसपर डीजे 6 कोर्ट ने 4 दिसंबर की तारीख नियत की थी आज कोर्ट ने आज़म खाँन के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत न मिलने पर मूकदमा निरस्त कर आज़म खाँन को बड़ी राहत दी है।

अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार की याचिका डालकर देश का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने का प्रयास..

एडीजे 6 कोर्ट ने आज़म खाँन के खिलाफ आचार संहिता के 188 में हुए मुकदमे को निरस्त कर दिया आज का दिन आज़म खान के लिए खुशिया लेकर आया एक मुकदमे से बरी हुए आज़म खाँन दूसरे 171g वाले मुकदमे में हुए थे गेर जमानती वारंट जारी कोर्ट ने वारंट भी किये निरस्त 18 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के दिये आदेश।

LIVE TV