फिर बोले आजम, कुछ लोग हमें ‘मलेच्‍छ’ समझते हैं

आजम खां लखनऊ। नगर विकास मंत्री आजम खां अपने बयान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। आजम शुक्रवार को शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड की वेबसाइट का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग हमें मलेच्‍छ समझते हैं। हमारे गुजरने के बाद गंगा जल का छिड़काव किया जाता है। हिन्‍दुस्‍तान में हमे बोझ समझा जाता है।

आजम खां ने साधा राज्‍यपाल पर निशाना

इसके साथ ही नगर विकास मंत्री ने राज्‍यपाल राम नाईक पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि राजभवन के दरवाजे हिस्‍ट्रीशीटर के लिए खुलते हैं। उन्‍होंने राज्‍यपाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मंत्री पद से बर्खास्‍त कर देंगे तो क्‍या होगा ?  इसलिए उनसे डरना तो पड़ेगा ही।

आजम ने दिल्ली के शाही इमाम बुखारी को भी आड़े हाथों लिया। बोले, दिल्ली की मस्जिद में सीढ़ी पर भीख मांगने वालों से भी वहां के इमाम पैसे लेते हैं। उन्होंने रामपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज की तस्वीर भी दिखाई। कहा कि मेडिकल कालेज की मुख्य इमारत बिल्कुल रायसीना हिल्स (राष्ट्रपति भवन) की तरह बनेगी जबकि संसद भवन के जैसी कैंटीन होगी।

LIVE TV