आजमगढ़ से अखिलेश और रामपुर से आजम लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे हिंदुस्तान में सियासी घमासान तेज हो गया है. रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. वहीं, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

अखिलेश

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सियासी दंगल जीतने के लिए रैलियों और जनसभाओं की शुरुआत कर दी है. बीजेपी मिशन 2019 के लिए आज से विजय संकल्प सभा करेगी. इसके तहत देशभर में एक साथ रैलियां और जनसभाएं की जाएंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में जनसभा की शुरुआत करेंगे

आजमगढ़ से अखिलेश और रामपुर से आजम खां लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मुलायम का नाम शामिल नहीं

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है. इसमें समाजवादी पार्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव समेत तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है.

इस चौकीदार के बारे में जानकर कांग्रेस के उड़े होश, नाम है ‘रोबोट चौकीदार’…
सपा ने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, जया बच्चन, डिम्पल यादव, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर को भी लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.
इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में कमाल अख्तर, दयाराम प्रजापति, सरफराज खान, संजय गर्ग, कंवर हसन, किरन पाल कश्यप, परवेज अली, संजय लाठर, जितेंद्र यादव, राकेश यादव, आशु मलिक, राजपाल कश्यप, उमर अली खां, रमेश प्रजापति, जयवीर सिंह, गुलाम मोहम्मद, अशोक चौधरी, जगपाल दास गुर्जर, रुद्रसेन, सुबोध नागर, डॉ सुधीर पंवार, सर्वेश कठारिया और आकिल मुर्तजा का नाम भी शामिल हैं.

BJP ने अब तक 297 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक 297 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 46 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. 46 उम्मीदवारों की नई लिस्ट में वडोदरा का भी नाम है यानी इससे साफ है कि प्रधानमंत्री इस बार सिर्फ और सिर्फ काशी से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी ने अपनी पहली सूची होली के दिन शाम को जारी किया था, जिसमें 184 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. इसके बाद बीजेपी ने दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं सूची का भी ऐलान कर दिया है.

 

LIVE TV