आजमगढ़ में ये घिनौना काम करते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल

आजमगढ़।सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास कर रही है, पर सरकारी मुलाजिम इस कोशिश में पलीता लगा रहे है। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में, जहां एक लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

घिनौना काम

आरोपी अजय यादव जिले के लालगंज तहसील के सराय पल्टू गांव का हलका लेखपाल था। सराय पल्टू गांव निवासी जितेंद्र राय पुत्र उदयनरायन को किसी काम के लिए लोन की आवश्यकता थी। बैंक से कर्ज लेने के लिए उसने खसरे की नकल और हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेखपाल से संपर्क किया।

लेखपाल ने इन कागजातों के बदले पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जितेंद्र ने सामाजिक संगठन प्रयास के पदाधिकारियों की मदद से एंटी करप्शन गोरखपुर को इसकी सूचना दी। मंगलवार को निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में टीम लालगंज तहसील परिसर पहुंची।

अगर आप सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जान ले इससे होने वाले नुकसान

जितेंद्र राय ने लेखपाल को फोन कर नए तहसील भवन के पास बुलाया। वहां जितेंद्र ने लेखपाल को पांच हजार रुपये दिए। रुपये लेते ही टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। नए तहसील भवन में प्रवेश से पहले इस कार्रवाई से तहसीलकर्मियों में हड़कंप मच गया।

घटना के संबंध में निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाल देवगांव अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। गिरफ्तार लेखपाल अजय यादव पुत्र बिंद्रा गंभीरपुर थाने के अबूसईदपुर गांव का निवासी है।

LIVE TV