आजमगढ़ में इंटरनेट पर आज भी बैन, तनाव बरकरार

आजमगढ़आजमगढ़|  आजमगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई हिंसक घटना नहीं होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है| हालाँकि आजमगढ़ के उपद्रव प्रभावित इलाकों में अब भी तनाव बना हुआ है| मंगलवार को जिले के संजरपुर और सरायमीर इलाके के बाजार बंद रहे| निजामाबाद के खुदादादपुर, फरीदाबाद, बनगांव, फरिहा आदि इलाकों में भी सन्नाटा बना हुआ है। हिंसक झ़़ड़पें इन्हीं क्षेत्रों से शुरू हुई थी। एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

आजमगढ़ में इंटरनेट पर बुधवार को भी बैन

सोशल मीडिया में अफवाहें न फैलाई जा सकें, इसके लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर बुधवार को भी बैन रहेगा। पुलिस वाट्सऐप और फेसबुक पर भी नजर बनाए हुए है। पुलिस बलवाइयों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है| एहतियातन आरएएफ और कमांडो की तैनाती संवेदनशील इलाकों में की गयी है।

यह भी पढ़ें: मुलायम का आजमगढ़ सुलगा, भाजपा की एंट्री पर ‘कर्फ्यू’!

यूपी में यह पहला मौका है जब हिंसा की वजह से किसी क्षेत्र में इन्टरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं। इससे पहले कश्मीर और गुजरात में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इस तरह की पाबंदी लगाई जाती रही है। इंटरनेट सेवाएं बंद होने से युवाओं में बेचैनी के साथ ही मीडिया के काम काज में काफी दिक्कत आ रही है|

एडीजी ने मंगलवार को फिर हालात की समीक्षा की है। वाराणसी जोन के आईजी समेत कई आला अधिकारी भी जिले में कैंप कर रहे हैं। उन्होंने घायल सीओ व ग्रामीणों से भी मुलाकात की। कहा कि अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा के मामले में अभी तक 12 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: फेसबुक और वाट्सऐप ने भी सुलगाया आजमगढ़

उधर, माहौल को शांत करने के लिए मंगलवार को आरएएफ की दो कंपनी व पीएसी की 14 कंपनियां ने फ्लैग मार्च भी निकाला है। राज्य सरकार ने सोमवार रात आजमगढ़ के डीआईजी और एसपी को हटाया था जिसके बाद अभी भी नवनियुक्त अफसरों के चार्ज लेने का इंतजार हो रहा है।

ये था मामला

होली के दिन रंग डाले जाने के बाद से दो इलाकों के नागरिकों के बीच लगातार कहासुनी चली आ रही थी| इस बार इस कहासुनी ने विकराल रूप धारण कर लिया| चार दिन पहले हुई इस घटना में पथराव, आगजनी के बाद भीड़ की तरफ से की गई फायरिंग में कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घायल हुए थे। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में तो किया लेकिन तनाव अभी तक बरकरार है|

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव : आजमगढ़ में सरकार होगी कठघरे में

आजमगढ़ समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है| चूँकि उत्तर प्रदेश में इस समय सपा ही सत्ता पर काबिज़ है इसलिए हर स्तर पर जल्दी से जल्दी हालात सामान्य करने के प्रयास चल रहे हैं।

LIVE TV