आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस मुठभेड़ में घायल 50 हजार का इनामी बदमाश

रिपोर्ट – संदीप

आज़मगढ़ : आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रात के समय लूट और डकैती जैसी वारदातो को अंजाम देने वाले 50 हजार के ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जबकि उसके दो साथी फरार हो गये।

आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस मुठभेड़ में घायल 50 हजार का इनामी बदमाश

मुठभेड़ के दौरान अहरौला एसओ मदन पटेल भी बदमाशो की तरफ से की गई फायरिंग में घायल हो गया।

हरदोई में 370 और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जनता ने निकाली 100 फीट लंबी तिरंगा यात्रा

आपको बता दे कि आजमगढ़ जिले में पिछले 15 दिनो के अन्दर कई लूट और डकैती की बड़ी वारदाते हुई। जिसको लेकर आजमगढ़ पुलिस ने अपराधियो को पकड़ने के लिए स्वाट टीम के साथ पुलिस की कई टीमो को लगा रखा था।

इसी बीच 14 अगस्त की रात को पुलिस अहरौला थाना क्षेत्र के बसही बाजार के पास वाहनो की चेकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसी बीच बदमाशो की गोली से अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल भी घायल हो गये।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से गैंग का सरगना रिंकू यादव घायल हो गया। जिसके उपर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था। दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरो ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इन बदमाशो का 36 लोगो का गैंग है जो रात के समय शराब की दूकानो और सड़क किनारे जनरल स्टोर की दूकानो को निशाना बनाते है और लूट की घटनाओ को अंजाम देते है। इस गैंग के 6 सदस्यो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

डीएम और पुलिस अफसरों ने झंडारोहण के बाद बालिका सुरक्षा और नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

एसपी ने बताया कि घायल बदमाश रिंकू यादव के उपर जौनपुर, अम्बेडकर और आजमगढ़ जिले के कई थानो में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फरार बदमाशो की पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तारी हो जायेगी।

LIVE TV