आग लगने से 25 झुग्गी और दो गोदाम ख़ाक

मेरठ : हापुड़ रोड पर यमुना नगर मोहल्ले में बुधवार देर रात 25 झुग्गी और दो गोदाम आग लगने से खाक हो गए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
हापुड़ रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास यमुना मोहल्ला है। यहां पर करीब पचास झुग्गी हैं, जिनमें आसोम से आकर लोग रह रहे हैं, जो शहर में कचरा बीनने का काम करते हैं। बताया गया कि देर रात एक बजे सबसे पहले मुतालिक की झुग्गी में आग लगी। झुग्गी में पॉलीथिन होने के आग आग ने भयंकर रूप ले लिया। थोड़ी देर में करीब 25 झुग्गी जलकर खाक हो गई। आग ने कचरे से भरे दो गोदामों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के तत्काल बाद सीएफओ ओएस सोनी दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दो गाड़ियां आग के सामने कम पड़ गई। इसके बाद तीन गाड़िया और बुलाई गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से झुग्गी में रह रहे परिवारों में अफरा-तफरी मच गई। सीएफओ ओएस सोनी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। झुग्गी में रहने वाले लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। गोदामों में लाखों का सामान रखा था।

संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV