23 दिसंबर को खुलेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने 23 दिसंबर से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को जनसामान्य के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने सरकारी आवास पर एक बैठक का भी आयोजन किया। बैठक के दौरान अधिकारियों से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सभी जरूरी इंतजाम के करने के की बात कही गई।

उन्होंने कहा है कि एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था करते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं, ताकि एक्सप्रेस-वे पर लोगों की यात्रा सुरक्षित एवं सुखद हो सके।

यादव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम गति सीमा दर्शाने वाले साइनबोर्ड सहित अन्य जरूरी साइनबोर्ड और बैरियर पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं। साथ ही, सुरक्षित यात्रा के लिए जनसाधारण को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन युक्त वाहनों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस की व्यवस्था की जाए। साथ ही, जगह-जगह पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी बनाकर रखी जाए।

बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास प्रमुख सचिव रमा रमण, मुख्यमंत्री के सचिव आमोद कुमार, आवास सचिव पंधारी यादव सहित यूपीडा के अधिकारी तथा एक्सप्रेस-वे के पांचों पैकजों की निर्माणकर्ता कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।

LIVE TV