आगरा में लाचार दिख रहा आबकारी विभाग, बड़े पैमाने पर हो रही शराब की कालाबाजारी

REPORT-NAGENDRA/AGRA

आगरा थाना न्यू आगरा स्थिति नगला बूढ़ी स्थिति ठेका ऐसा जहां 24 घण्टे में कभी भी शराब ले सकते है. यहां ना कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला, इसे आबकारी विभाग की लाचारी कहें या मिलीभगत यह तो जांच का विषय है लेकिन योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब की कालाबाजारी और अवैध बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है.

शराब की कालाबाजारी

अवैध तरीके से शराब की बिक्री का यह पूरा वीडियो कैमरे में कैद हुआ है आप देख सकते हैं किस तरह शराब विक्रेता दीवार के सहारे से शराब बेच रहा है,आबकारी विभाग सोया हुआ है या आबकारी विभाग की शह पर ये काम हो रहा है.

हापुड़ में अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ठेका का मालिक बहुत ऊंची रसूख रखता है ल,सुबह 5:00 बजे से ही शराब मिलना शुरू हो जाती है शराबियों का सुबह से ही जमघट शुरू हो जाता है यहां सामने ही तमाम अच्छी सोसाइटी है उन्होंने कई बार शिकायत भी की है लेकिन आबकारी विभाग की तरफ से कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई.

आज लाइव टुडे की टीम ने स्टिंग किया जिसमें आप देख सकते हैं शराब का ठेका बंद होने पर भी शराब दीवार के सहारे से विक्रेता बेच रहा था अब देखना यह है कि आबकारी विभाग कोई कार्यवाही करता है या नहीं.

LIVE TV