मोहन भागवत बोले… मैं दूत नहीं, खुद पैदा करो बच्चे

आगरा में मोहन भागवतआगरा। यूपी के आगरा में मोहन भागवत ने कहा कि वे बीजेपी सरकार के दूत नहीं हैं और लोग उनसे यह उम्‍मीद न करें कि वे उनकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही संघ प्रमुख ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही।

उन्‍होंने हिंदू आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि कोई कानून हिंदुओं को बच्चा पैदा करने पर पाबंदी नहीं लगाता। हिन्‍दुओं को देश हित को ध्यान में रखते हुए खुद यह फैसला लेना चाहिए।

आगरा में मोहन भागवत का चार दिन का दौरा

शनिवार को आगरा में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे शिक्षक मौजूद थे। एक शिक्षक ने जब जानना चाह कि बीजेपी सरकार शिक्षकों की भलाई के लिए क्या कदम उठा रही है।

इस पर मोहन भागवत बिदक गये और शिक्षक को डांट लगाने के अंदाज में कहा कि वे सरकार के भेजे हुए दूत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यहां लोग मुझे बीजेपी सरकार का दूत मान रहे हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है। अच्छा हो आप अपने सवालों को पत्र लिखकर शिक्षा मंत्री तक भेजें।’

मोहन भागवत चार दिन के लिए आगरा के दौरे पर हैं। शनिवार उनका पहला दिन था। जिस कार्यक्रम में भागवत ने यह सब कहा वहां पर पूरे यूपी से एक हजार से ज्यादा शिक्षक आए हुए थे।

LIVE TV