आगरा में बुलंद हैं शराब माफियाओं के हौसले, आबकारी विभाग सो रहा चैन की नींद

REPORT-NAGENDRA/AGRA

शराब माफियाओं के हौसले हैं बुलंद अधिकारियों और आबकारी विभाग की मिली भगत आज साफ हो गई कल खबर प्रमुखता से दिखाने का नही पड़ा कोई फरक नही पड़ा आज सुबह भी वही जमघट देखने को मिला live today के कैमरामैन को धमकाने की कोशिश भी की गई

आज भी सुबह 5 बजे से शराबियों की लाइन लगी हुई मिली जब सेल्समेन से बात करने की कोशिश की गई तो live today के कैमरामेन को धमकाने की कोशिश की गई बोला गया कि कुछ नही बिगड़ सकता ऐसे ही शराब बिकेगी.

देशी शराब की कालाबाजारी

कल भी आबकारी अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई पर सम्पर्क नही हो पाया पुलिस प्रशासन से भी बात की गई पर संतुष्ट जनक कोई भी कार्यवाही नही की गई.

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि शराब माफियाओं में प्रशासन का कोई खौफ नही है शराब माफिया प्रदेश सरकार के नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है फिर भी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन क्यों मौन साधे हुए है.

आगरा के नाम बदलने को लेकर आमजनता की अलग-अलग राय, जानिए क्या कहते हैं लोग

सामने ही पॉश कॉलोनी ओर स्कूल है सुबह बुजुर्ग टहलने निकलते है पर सामने ही शराबियों का जमघट देख कर कई बार पहले भी शिकायत कर चुके है.

कल खबर चलने ओर वीडियो वायरल करने के पश्चात भी कोई भी एक्शन क्यों नही लिया गया क्या आबकारी की जानकारी में यह सब हो रहा है.

अब देखते है योगी सरकार भ्र्ष्टाचार हटाओ का नारा लगा रही है वही आबकारी विभाग भ्रष्टाचार की चपेट में लिपटा हुआ है.

LIVE TV