आगरा में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस, ठीक हुए नौ मरीज़ो में दोबारा फंगस की शिकायत

आगरा में ब्लैक फंगस से ठीक हुए नौ मरीज़ो में दोबारा फंगस की शिकायत मिली हैं। खास बात यह है कि दूसरी बार मरीज को कोई लक्षण नहीं उभरते, कोई परेशानी भी नहीं हो रही। जब इनकी दूरबीन से नाक और सायनस को जांचने और एमआरआई से उनमें ब्लैक फंगस मिला। 

ALERT: Post Covid Disease found in India, BLACK FUNGUS is dangerous |  HEALTH NYOOOZ

ब्लैक फंगस वार्ड के प्रभारी डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक वार्ड में 83 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनको हर 15 दिन में जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक नौ मरीजों में दूसरी बार ब्लैक फंगस मिला है। 

ऐसे मरीजों की उम्र 40 से अधिक रही और कोरोना संक्रमण के दौर में 10 से 15 दिन ऑक्सीजन पर रहे। लेकिन ऐसे मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी, एंटी फंगल इलाज दिया गया। दो मरीजों को दोबारा भर्ती कर ऑपरेशन करना पड़ा। 

वहीं फेफड़ों में ब्लैक फंगस की मरीज की हालत में मामूली सुधार हुआ है। अभी यह मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं। आवास विकास कॉलोनी की 43 साल की मरीज दिल्ली एम्स से लौटकर एसएन में भर्ती हुई थीं।

LIVE TV