आगरा में कोरोना के 24 और नए मामले, संख्या बढ़कर पहुंची 196

आगरा।  ताजनगरी में कोरोना के 24 और नए मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर शहर में कोरोना के 196 मामले सामने आए हैं। अभी तक कुल 3610 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। आगरा में पांच लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है।

आगरा में कोरोना

कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में आए 200 लोगों के नमूने जिला अस्पताल में लिए गए। इनमें से पांच को भर्ती कर लिया है। बाकी को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल हैं।

एक अनोखा देश जहां दवा के छिड़काव के लिए इस जानवर का सहारा लिया जाता हैं!

एसएन के चिकित्सक और वार्ड बॉय में कोरोना वायरस के संक्रमित होने के बाद इनके संपर्क में आए चिकित्सक, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नमूने लिए गए।

 

LIVE TV