आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1625, 97 की मौत, 1333 लोग हुए ठीक….

संक्रमण का दायरा जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतने लोग अभी भी गंभीर नहीं हैं। शहर के हर कोनों सेे केस आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भी केसों में कमी नहीं आ रही। राज्‍यमंत्री जीएस धर्मेश की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पॉजीटिव आया है। ताजनगरी में शनिवार रात तक 21 नए केस सामने आए थे, कुल कोरोना संक्रमित 1625 हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार की रात तक 23 नए केस रिपोर्ट हुए थे। वहीं शनिवार को 32 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1333 हो चुकी है। वर्तमान में 195 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 39958 लोगों की जांच हो चुकी है, शुक्रवार तक 38869 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.92 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 102 हो गए हैंं।

राज्यमंत्री के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी सहित 21 नए केस

राज्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी सहित कोरोना के 21 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1625 हो गई है। वहीं, एक ही परिवार के तीन सदस्यों, 80 साल की बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश मंत्री की एस्कॉर्ट के पुलिस लाइन निवासी 36 साल के ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्यमंत्री के साथ ही पुलिस कर्मियों के स्वजनों की जांच कराई गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इमनेंट एमनोल्ड रेजीडेंसी, दयालबाग में 46 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इनकी 45 साल की पत्नी और 16 साल की बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आपरेशन से पहले जांच कराने पर 40 साल के नौबारी, शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 27 साल के​ तिरुपति धाम पश्चिमपुरी निवासी मरीज, 31 साल के पुलिस लाइन निवासी पुलिसकर्मी और उनकी 61 सल की मां में कोरोना की पुष्टि हुई है। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 45 साल के न्यू लॉयर्स कॉलोनी निवासी मरीज, 32 साल के ताजगंज निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 66 साल की न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 65 साल के घटिया आजम खां निवासी मरीज, 51 साल के घास की मंडी लोहामंडी निवासी मरीज, 30 साल के मॉडल टाउन निवासी मरीज, 67 और 59 साल के गांधी नगर आगरा फोर्ट निवासी मरीज, 80 साल के बालूगंज निवासी मरीज, रैंडम सैंपल लेने पर 53 साल के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मरीज, 46 साल के गोकुलपुरा निवासी मरीज, 58 साल के यादव गली निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

रिकॉर्ड 32 मरीज हुए ठीक, 195 का चल रहा इलाज

शनिवार को कोरोना संक्रमित रिकॉर्ड 32 मरीज ठीक हो गए, इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 1333 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 195 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।

12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक।

13 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1411, 93 की मौत, 1154 लोग हुए ठीक।

14 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1427, 93 की मौत, 1166 लोग हुए ठीक।

15 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1439, 94 की मौत, 1180 लोग हुए ठीक।

16 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1454, 94 की मौत, 1201 लोग हुए ठीक।

17 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1468, 94 की मौत, 1213 लोग हुए ठीक।

18 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1486, 94 की मौत, 1229 लोग हुए ठीक।

19 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1501, 94 की मौत, 1245 लोग हुए ठीक।

20 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1517, 94 की मौत, 1254 लोग हुए ठीक।

21 जुलाई- 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1536, 94 की मौत, 1270 लोग हुए ठीक।

22 जुलाई- 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1557, 95 की मौत, 1284 लोग हुए ठीक।

23 जुलाई- 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1581, 96 की मौत, 1291 लोग हुए ठीक।

24 जुलाई- 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1604, 97 की मौत, 1301 लोग हुए ठीक।

25 जुलाई- 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1625, 97 की मौत, 1333 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV