आगरा बस हाईजैक मामले में मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

आगरा बस हाईजैक मामले में मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता से गुरुवार को सुबह पुलिस की मुठभेड़ हुई। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस दौरान प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ की घटना सामने आई। पुलिस ने बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गली लग गयी और वह घायल हो गया। इससे पहले बुधवार को इटावा के बलराय थाना अंतर्गत एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस(यूपी 75 एम 3516) को बरामद किया गया था।

ज्ञात हो कि बुधवार को 34 यात्रियों से भरी एक बस को आगरा से हाईजैक कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मामले को लेकर प्रथम दृष्टया यह सामने आया था कि श्री राम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को लेकर गये थे। इसके पीछे का कारण बताया गया था कि किश्तों का भुगतान न होने के चलते ऐसा किया गया था। लेकिन बाद में यह कहानी निराधार निकली और पूरा घटना को लेकर मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता का नाम सामने आया था।

जानकारी के अनुसार बस मालिक अशोक अरोड़ा और प्रदीप गुप्ता के बीच लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसके बाद प्रदीप गुप्ता की ओर से ही बदमशों ने फाइनेंस कंपनी की कहानी गढ़ी और आगरा एसएसपी ने इस पर मुहर लगा दी। बाद में जानकारी मिली की फाइनेंस कंपनी की कहानी पूरी तरह से निराधार थी।

LIVE TV