आगरा कोरोना: कुछ कम हुआ कोरोना का कहर, लेकिन…

आगरा। आगरा में कई कोरोना के मरीज सामने आए हैं। यहां पर 9 मई से कोरोना वायरस संक्रमण मे तेजी से गिरावट आई है। बुधवार को केवल 8 मरीज ही सामने आए हैं। यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज यही मिले हैं। जिनमे 379 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

 

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राहत की खबर आई है। यहां नौ मई के बाद संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है। बुधवार को सिर्फ आठ नए मामले मिले है। प्रशासन की रिपोर्ट अनुसार जिले में अब तक 785 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 379 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 25 की मौत हो गई है। 381 सक्रिय मामले हैं।  ताजनगरी में एक अप्रैल से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जिस दिन संख्या में इजाफा न हुआ हो। मई के पहले सप्ताह में संक्रमण की और रफ्तार तेज हो गई थी। मई के पहले सात दिनों में 199 संक्रमित मिले।  हालांकि दूसरा सप्ताह राहत लेकर आया। 8 से 13 मई (छह दिन) तक 107 मरीज बढ़े। राहत की बात यह है कि इस दौरान लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम आठ मरीज बुधवार को मिले। यह आंकड़ा मई के 13 दिनों में सबसे कम है। सबसे ज्यादा 54 मरीज तीन मई को मिले थे।  Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

ताजनगरी में एक अप्रैल से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जिस दिन संख्या में इजाफा न हुआ हो। मई के पहले सप्ताह में संक्रमण की और रफ्तार तेज हो गई थी। मई के पहले सात दिनों में 199 संक्रमित मिले।

वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, शरीर के इस अंग को प्रभावित करके कोरोना ले लेता है जान…
हालांकि दूसरा सप्ताह राहत लेकर आया। 8 से 13 मई (छह दिन) तक 107 मरीज बढ़े। राहत की बात यह है कि इस दौरान लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम आठ मरीज बुधवार को मिले। यह आंकड़ा मई के 13 दिनों में सबसे कम है। सबसे ज्यादा 54 मरीज तीन मई को मिले थे।

 

LIVE TV