आखिर क्यों हो रही है ? PM मोदी के दावोस सम्मेलन के भाषण को लेकर टेलीप्रॉम्प्टर की चर्चा

-सौरभ कुमार मुखर्जी

सोमवार रात वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में भाषण के दौरान पीएम मोदी के दिए भाषण के वीडियो में दिखता है कि एक जगह वो बार-बार अपनी बाईं ओर देखते हैं, और कुछ सेकेंड की चुप्पी के बाद वो फ़ोरम के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से पूछते हैं कि ‘क्या उनकी और उनके दुभाषिये की आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही है?’ इसके बाद वो अपना भाषण दोबारा देने लगते हैं। आधिकारिक तौर पर भाषण के दौरान बाधा क्यों आई इसे लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है, मगर सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि ऐसा टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से हुआ। इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक हैंडल से कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि – “हमें तो टेलीप्रॉम्प्टर ने लूटा, अपनों में कहां दम था।”, वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा – “इतना झूठ टैलिप्राम्प्टर भी नहीं झेल पाया।”

PM MODI

कांग्रेस की युवा शाखा के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के दोनों ओर टेलीप्रॉम्प्टर लगे हैं, साथ ही लिखा है – “मेरे दो अनमोल रतन”. वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने पीएम के भाषण के एक अन्य स्रोत से जारी किए गए वीडियो को शेयर कर ट्वीट किया की – “इस बात की संभावना कम है कि प्रधानमंत्री के टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से गफ़लत हुई।

अगर आप वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की रिकॉर्डिंग को देखेंगे तो पाएंगे कि पीछे से कोई कह रहा है – सर, आप उनसे एक बार पूछें कि सब जुड़ गया क्या? ये हिस्सा प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किए गए वीडियो में स्पष्ट नहीं है” सोशल मीडिया पर सामग्रियों की विश्वसनीयता की जाँच करनेवाली वेबसाइट के संथापक प्रतीक, एक अन्य ट्वीट में आगे लिखते हैं – “टेलीप्रॉम्प्टर सामान्यतः सामने रहता है. प्रधानमंत्री की लय जब टूटती है, तो वो बगल में देखते हैं, जहाँ शायद इस पीएमओ की ओर से इस इवेंट को मैनेज कर रही टीम थी। ऐसा बहुत मुमकिन है कि इस टीम से कोई उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रहा हो।”

LIVE TV